लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मंत्री ने सरकारी नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर कई नंबरों से कॉल आई, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में 4 मोबाइल नंबरों को लेकर केस दर्ज किया गया है।
आज लगने वाले साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें भारत में कब लगेगा सूतक काल
पुलिस का कहना है कि 19 अप्रैल को नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी मिली। इस मामले में 3 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पहले भी मंत्री नंदी (Nand Gopal Nandi) को मिली थी धमकी
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (Nand Gopal Nandi) को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पहले मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता के फोन पर धमकी दी गई थी। उन्होंने थाने में इस मामले की तहरीर दी थी।
पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को दी गई तहरीर में अभिलाषा गुप्ता ने लिखा था कि मैं कानून को मानने वाली शांतिप्रिय नागरिक हूं। जब मैं अपने आवास पर थी, तभी एक अनजान शख्स ने कॉल कर धमकी दी।