Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल बांदा और चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’

Nand Gopal Nandi

Nand Gopal Nandi

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री एवं प्रभारी मंत्री चित्रकूट, नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ दिनांक 17.05.2021 को बांदा और चित्रकूट जनपद के भ्रमण पर रहेंगे।

वह बांदा में कोरोना वैक्सीन के तृतीय चरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

मंत्री ‘नन्दी’ सोमवार को 10ः45 बजे राजकीय हेलीकाप्टर से बांदा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। दिन में 11.00 बजे राजकीय मेडिकल काॅलेज बांदा में 18 से 44 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए शुरू हो रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण के तृतीय चरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

प्रदेश में संचालित बाल गृहों के बच्चों को कोरोना से सुरक्षित बनाने पर मंथन

साथ ही ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे। दोपहर 12ः45 बजे चित्रकूट पुलिस लाइन पहुंचने के बाद 12ः55 बजे कोविड हाॅस्पिटल खोह, चित्रकूट का निरीक्षण करेंगे। व्यवस्थाओं को देखने के बाद मंत्री ‘नन्दी’ चित्रकूट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version