प्रयागराज। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने सपा अध्यक्ष और भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा है कि जिसे चलना सिखाया वही उन्हें रौंदता रहा।
शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के इस बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nandi) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है।
मुख्य सचिव पहुंचे बद्रीनाथ, निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
चाचा-भतीजे के विवाद और बयानबाजी पर मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “पिता समान चाचा का यह कहना बताता है कि अखिलेश यादव एक दम्भी, अहंकारी और एहसानफरामोश व्यक्ति हैं! जिस तरह से पप्पू ने कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उसी तरह टीपू भी सपा को समाप्तवादी पार्टी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।”