औरैया। 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में लगाए गए एकमात्र सत्र का अब्दुल बासित, अपर जिलाधिकारी न्यायिक व मुख्य चिकित्साधिकारी ने उद्घाटन किया। गढ़ैया निवासी गणेश शर्मा की बेटी नंदिनी शर्मा (Nandini) को जनपद में कोर्बेवैक्स (Corbevax) का सबसे पहला टीका (Vaccine) लगाया गया।
इस तरह जिले में 12 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों के कोविड टीकाकरण की शुरुआत हुई। बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित स्लोगन के तहत जनपद में 58,437 बच्चों को कोर्बेवैक्स का टीका लगाया जाएगा। इसके लिये स्टैटिक बूथ बनाए गए हैं। टीके की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगायी जाएगी। शाम तक इस आयुवर्ग के कुल 17 बच्चों को टीका लगाए गए।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि 50 शैय्या चिकित्सालय में एकमात्र बूथ लगाकर टीकाकरण किया गया। अभी और भी जगह पर बूथ लगाकर बच्चों के टीके लगाये जायेंगे। साथ ही कहा कि शिक्षा अधिकारी से बात कर एक सूची तैयार की जाएगी और बच्चों को स्कूलों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि जिस तरह से आप लोगों ने अभी तक टीकाकरण में सहयोग दिया। इस अभियान को भी सफल बनाने में अपना सहयोग दें, जिससे बच्चों के भी जल्द से जल्द टीका लग जाये और बच्चे इस महामारी से बचें रहें।
वैक्सीन लगवाकर बच्चे बोले, अब स्कूल जाने में नहीं लगेगा डर
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. डीएन कटियार ने बताया टीकाकरण कर कोरोना से बड़ों व युवाओं को सुरक्षित करने के बाद अब बुधवार से पूरे जनपद में 12 से 14 साल के बच्चों को कोविडरोधी टीकाकरण आरंभ किया गया है। 58,437 हजार बच्चों को कोरोना के संक्रमण से कोर्बेवैक्स वैक्सीन सुरक्षित करेंगी। उन्होंने बताया जनपद में स्टैटिक बूथ और हाउस टू हाउस टीम बनाई है। जो एक स्थान पर बच्चों को टीका लगाएंगी।
उन्होंने बताया बच्चों को लगने वाली कोर्बेवैक्स का 50 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन व 50 प्रतिशत ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिये बच्चों का आधार कार्ड अनिवार्य होगा। टीका लगने के बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा। अभियान के लिये माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है।
योगी ने वैक्सीनेशन बूथ का किया निरीक्षण, यूपी के लिए कही ये बात
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल आफीसर यूएनडीपी से सतेंद्र, यूनिसेफ से डीएमसी नरेंद्र व एएनएम रूबी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
उत्साहित दिखे बच्चे और अभिभावक
कोरोना से बचाव को लेकर शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के प्रति जहां बच्चों में उत्साह दिखा, वहीं अभिभावक भी जागरूक नजर आए। 12 साल की हर्षिता अपने भाई के साथ टीका लगवाने पहुंची थी। हर्षिता टीवी चैनलों में कोरोना के बारे में आने वाली खबरों को देखकर कोरोना के प्रति सजग दिखी। इसी तरह आर्यन, सिद्धार्थ ने भी उत्साह के साथ टीका लगवाया।
त्योहार के बाद बढ़ेंगे सत्र
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. डीएन कटियार ने बताया कि जनपद में 12 से 14 साल के 58,437 किशोर-किशोरियों का लक्ष्य रखा गया है। होली त्योहार के बाद सत्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्कूल-कॉलेज में भी कैंप लगाकर टीकाकरण कराया जाएगा। बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। फर्स्ट डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।