नई दिल्ली। 23 वर्षीय जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Naomi Osaka ) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। ओसाका ने फाइनल में जेनिफर ब्रैडी को 6-4, 6-3 से रौंदा है। यह उनके करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम था। इससे पहले वह 2018 में भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम कर चुकीं हैं।
When dreams become a reality
@naomiosaka | #AO2021 | #AusOpen pic.twitter.com/V34jTo3glq — #AusOpen (@AustralianOpen) February 20, 2021
बता दें कि नाओमी ओसाका (Naomi Osaka ) ग्रैंडस्लैम जीतते ही वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। इस खिलाड़ी को रॉड लेवर एरेना में जबरदस्त समर्थन मिल रहा था। यह उनकी लगातार 21वीं जीत है। सेरेना विलियम्स जैसी अनुभवी खिलाड़ी को हराकार फाइनल में पहुंचने वालीं ओसाका मुकाबले की फेवरेट थीं। किसी भी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टफाइनल में पहुंचने के बाद ओसाका कभी नहीं हारी थी। 23 वर्षीय नाओमी ओसाका ने मैच के बाद कहा कि मुझे पता था कि तुम परेशानी खड़ी करोगी, मैं सबसे यही कह भी रही थी और ऐसा ही हुआ।’
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल, 22 से 27 फरवरी तक बर्फबारी अनुमान
इससे पहले 2018 में यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली नाओमी ओसाका (Naomi Osaka ) चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने पिछले साल भी यूएस ओपन का खिताब जीता था जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन बनी थी।
“I told everyone that you were going to be a problem and I was right.”
An Osaka-style compliment, no doubt @jennifurbrady95
@naomiosaka | #AO2021 | #AusOpen pic.twitter.com/UMnukGGMlD — #AusOpen (@AustralianOpen) February 20, 2021
22वीं वरीय ब्रैडी ने चेक गणराज्य की 25वीं वरीय कारोलिना मुचोवा को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से पराजित कर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाई थी। ओसाका ने ही उन्हें पिछले साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हराया था। मैच के बाद उन्होंने ओसाका की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि घर में बैठकर युवा लड़कियां प्रेरणा पा रहीं होंगी।