Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकबजन गिरोह का भंडाभोड़, पीतल की मूर्ति के साथ  चार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी की पीजीआई पुलिस ने नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से पीतल की मूर्ति, जेवरात और नकदी बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों के कब्जे से बरामद हुआ माल चोरी का है।

थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। इलाके में भारी पुलिस देखकर आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस ने आरोपितों को घेर कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम आईएम रोड मायावती कालोनी मडिय़ाव निवासी शराफत मियां, सालेह नगर रश्मि खण्ड आशियाना निवासी राहिल उर्फ लंगडा, मल्हौर चिनहट निवासी रघुवीर पाण्डेय, बन्दरियाबाग गौतमपल्ली निवासी अब्दुल बताया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों का संगठित गिरोह है। जो कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपितों के कब्जे से पीतल की मूर्ति, जेवरात और नगदी बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुआ माल चोरी का है। आरोपितों बरामद हुई मूर्ति और जेवरात इलाके से ही चोरी किए थे।

एक और आवास योजना

धनाड्य और अधिकारियों के घरों को बनाते थे निशाना

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित शातिर किस्म के हैं। वारदात के दौरान गिरोह के सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेदारियां रहती हैं। आरोपित दिन के समय में ताला लगे घरों की रेकी करते थे। देर रात में वारदात को अंजाम देते थे। अब्दुल चिन्हित किए गए घर के बाहर खड़ा रहता था, शराफत और रघुवीर घर का ताला तोड़कर अन्दर जाते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपित अधिकारी और धनाड्य लोगों के घरों को निशाना बनाते थे।

Exit mobile version