Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के सामान समेत दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। गाजीपुर पुलिस ने नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस को चकमा देकर आरोपितों के दो साथी फरार होने में सफल रहे। आरोपितों के कब्जे से घरेलू सामान मिला है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों के कब्जे से बरामद हुआ सामान चोरी का है। आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस ने इलाके में हुई कई चोरियों के खुलासे किए हैं।

थाना प्रभारी गाजीपुर ने बताया कि मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपितों के दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम इन्दिरानगर सुग्गामऊ शुभम बिहान निवासी किशन यादव और नई बस्ती पारा निवासी प्रहलाद बताया है।

पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने गल्ला व्यापारी को लूटा, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपितों की जामा-तलाशी के दौरान कैमरा, साउण्ड बाक्स, नगदी व अन्य घरेलू सामान बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुआ सामान चोरी का है। आरोपितों ने इलाके में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों ने अपने फरार साथियों का नाम तकरोही केटीएल कालोनी इन्दिरानगर निवासी सर्वेश विश्वकर्मा, ग्राम देवपुर नई बस्ती पारा निवासी आकाश उर्फ अजीत बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित किशन यादव मूल रूप से ग्राम मूसडधोड़ी बिलासपुर का रहने वाला है। किशन गिरोह का मास्टर माइण्ड है।

दिन में करते थे ताला लगे घरों की रेकी

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों का संगठित गिरोह है। जो कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपित दिन में ताला लगे घरों की रेकी करते हैं। चिन्हित किए गए घर में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस आरोपितों के फरार चल रहे साथियों की तलाश में जुटी हैं।

Exit mobile version