लखनऊ। काकोरी पुलिस ने नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस को चकमा देकर आरोपितों का साथी फरार होने में सफल रहा। आरोपितों के कब्जे से दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, नगदी, तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुए मोबाइल फोन, बाइक चोरी की हैं।
थाना प्रभारी चिनहट ने बताया कि शुक्रवार रात्रि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दुबग्गा चौराहे के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। चौराहे के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया।
जबकि उनका एक साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम फतेहपुर चौरासी उन्नाव निवासी कमलेश कुमार और बेहटा मुजावर उन्नाव निवासी भूपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू बताया है।
मादक तस्करी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, सात करोड 62 की चरस बरामद
आरोपितों की जामा-तलाशी और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 25 मोबाइल फोन, टेबलेट, एलईडी टीवी, मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपितों के कब्जे से बरामद हुए मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल व टीवी चोरी की है। आरोपितों का एक संगठित गिरोह है, जो कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता है।
आरोपितों ने अपने फरार हुए साथी का नाम ग्राम गंगुवाखेडा फतेहपुर चौरासी उन्नाव निवासी राकेश बताया है। पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश में जुटी है।