Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया, राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव

Narendra Modi

Narendra Modi

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चुनाव में एनडीए को 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है। अब केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे। इससे पहले एनडीए की संसदीय दल की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही है। इस बैठक में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है।

एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संसद भवन पहुंच चुके हैं। एनडीए की यह बैठक पुराने संसद भवन में हो रही है। पीएम मोदी मंच पर मौजूद हैं। उनके साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, चिराग पासवान, पवन कल्याण, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और जेपी नड्डा के साथ सभी सांसद और नेता भी मौजूद हैं।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, ये हम सबके लिए एक ऐतिहासिक पल है और हम लगातार तीसरी बार एनडीए के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी जी को चयन करने वाले हैं। इस ऐतिहासिक घड़ी में आज हम सब लोग चश्मदीद गवाह बन रहे हैं… ये हम सबका सौभाग्य है। हम मोदी जी को दिल की गहराइयों से बधाई देते हैं कि उन्होंने अपने अथक प्रयास, अथक मेहनत और हर पल… देश की सेवा के लिए समर्पित किया। यही कारण है कि आज भारत पुन: इतिहास रच रहा है और तीसरी बार पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार आ रही है।

अखिलेश यादव इस सीट से दे सकते है इस्तीफा, ये दिग्गज हो सकते हैं दावेदार

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है। आज 10 साल बाद मोदी जी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है और विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल पड़ा है।

Exit mobile version