Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीराम जन्मभूमि से हनुमानगढ़ी का दर्शन करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी

हनुमानगढ़ी

हनुमानगढ़ी

अयोध्या। राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी आज 12.30 बजे भूमि पूजन करेंगे जिसके बाद मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा। बता दें कि नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी के दर्शन करने और श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले पहले पीएम होंगे। इसके साथ ही मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो देश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रतीक किसी मंदिर के शुभारंभ में जा रहे हैं।

अयोध्या में भूमि पूजन से पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आपत्तिजनक Tweet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे के करीब अयोध्या आएंगे, हनुमानगढ़ी मंदिर आकर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद शुभ मुहूर्त के वक्त पीएम मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। मोदी वर्ष 1991 में एकता यात्रा के दौरान अयोध्या आए थे उसके बाद वह कभी अयोध्या नहीं आए। अब 29 साल बाद प्रधानमंत्री के रूप में राम मंदिर की आधारशिला रखने अयोध्या आ रहे हैं। दरअसल, 1991 में नरेंद्र मोदी ने फोटो पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी से बातचीत में कहा था कि वह अब दोबारा अयोध्या तभी आएंगे जब राम मंदिर का निर्माण होगा।

बिहार में खगड़िया के गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबने से कई लोग लापता, तालाश जारी

करीब 500 वर्ष के बाद राम मंदिर का संकल्प पूरा होने जा रहा है। राम जन्मभूमि परिसर में इस वक्त भूमिपूजन के लिए अनुष्ठान आरंभ हो चुका है। परिसर में 8 पुजारी पहुंच चुके हैं और उन्होंने गौरी गणेश की पूजा आरंभ कर दी है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले गौरी गणेश की पूजा होती है।

Exit mobile version