Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टिकैत को मिली राहत, किसान नेता हत्याकांड में हुए दोषमुक्त

Naresh Tikait

Naresh Tikait

मुजफ्फरनगर। किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह की हत्या के मामले में फैसला आ गया है। अदालत ने इस मामले में आरोपी नरेश टिकैत (Naresh Tikait ) को दोषमुक्त कर दिया है। वहीं, सोमवार सुबह से ही लोगों की अदालत के फैसले पर निगाएं टिकीं थीं।

बता दें कि अपर सत्र न्यायालय (विशेष न्यायालय गैंगस्टर एक्ट) कोर्ट नंबर पांच के पीठासीन अधिकारी अशोक कुमार ने इस प्रकरण की सुनवाई की है।

मुजफ्फरनगर में किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह की हत्या के मामले में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait ) को दोषमुक्त कर दिया गया है।

करीब 20 साल बाद आ रहे फैसले को लेकर सुबह से ही कचहरी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, फैसले के दौरान कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मुजफ्फरनगर जिले के सबसे चर्चित मामलों में शामिल हत्याकांड़ के फैसले पर लोगों की निगाह टिकी थी। पूर्व मंत्री योगराज सिंह मामले में वादी है।

क्या था मामला

किसान नेता जगबीर सिंह की छह सितंबर 2003 को भौराकलां थाना क्षेत्र के अलावलपुर माजरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व मंत्री एवं रालोद नेता योगराज सिंह ने मामले में अलावलपुर गांव के राजीव उर्फ बिट्टू और प्रवीण के अलावा सिसौली निवासी भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait ) के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था।

आशुतोष टंडन की सेहत में मामूली सुधार, अभी भी आईसीयू में ही

मुकदमे के विचारण के दौरान प्रवीण और बिट्टू की मौत हो चुकी है। जांच में पुलिस और सीबीसीआईडी ने चौधरी नरेश टिकैत को क्लीन चिट दे दी थी। मगर, सत्र परीक्षण शुरू होने पर वादी के बयान अंतर्गत धारा 319 के तहत अदालत ने उन्हें आरोपी के रूप में तलब किया था।

Exit mobile version