Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

14 साल पुराने मामले में नरेश टिकैत अदालत में करेंगे सरेंडर, इमरान मसूद भी है आरोपी

Naresh Tikait

Naresh Tikait

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर की अदालत में सरेंडर करने के लिए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ कूच करेंगे। इसके अलावा भाकियू ने तैयारियां शुरू कर दी है। रोहाना टोल पर कार्यकर्ता एकत्र होंगे।

भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश, मंडल, जिला, ब्लॉक, तहसील और ग्राम स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत साथ सहारनपुर न्यायालयक के लिए कूच करेंगे। प्रत्येक ब्लॉक से 30 गाड़ियां लेकर चलने का लक्ष्य दिया गया है। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह नौ बजे रोहाना टोल पर एकत्र होंगे।

क्या था मामला

मुजफ्फरनगर में बिना अनुमति सम्मेलन और जाम लगाने के मामले में सहारनपुर की अदालत ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। करीब 14 साल पुराने मुकदमे में टिकैत, वर्तमान में कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे इमरान मसूद समेत 24 आरोपी हैं।

एसीजेएम-तीन (एमपी/एमएलए कोर्ट) सहारनपुर में 24 मई को सुनवाई होगी। सरसावा थाने में 20 मई 2010 को मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियों पर धारा 147, 283 और 341 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया था।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदाेलन करते करते खुद जेल चले गए केजरीवाल : भजनलाल शर्मा

मुकदमे में इमरान मसूद, वीरेंद्र, राज सिंह, राजकुमार, सुशील चौधरी, मुकेश चौधरी, ओमी पंवार, वीरेंद्र शास्त्री, सलमान मसूद, नरेश टिकैत, अब्दुल वाहिद, प्रदीप, राजपाल, वीरेंद्र सिंह, प्रवेश गुर्जर, प्रीतम सिंह, जसंवत, मेला राम पंवार, पप्पू, वीरेंद्र, चरण सिंह, अशोक, बलजीत सिंह और अशोक चौधरी नामजद किए गए थे।

Exit mobile version