Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब लंदन में गूंजेगा बम-बम भोले, काशी से जाएगा 25 किलो का नर्मदेश्वर शिवलिंग

Narmadeshwar Shivling

Narmadeshwar Shivling

वाराणसी। अब लंदन में भी होंगे बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) काशी पुराधिपति के दर्शन। बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) के विग्रह को प्राण प्रतिष्ठित करने के बाद मंगलवार को हवाई मार्ग से इसे काशी से लंदन के लिए रवाना किया जाएगा।

बाबा विश्वनाथ का मंदिर श्री काशी नाटकोट्टई नगर क्षतरम की ओर से लंदन में बनाया गया है और वहां 25 किलो का नर्मदेश्वर शिवलिंग (Narmadeshwar Shivling) प्रतिष्ठित किया जाएगा। यह बीड़ा श्री काशी नाटकोट्टई नगर क्षतरम ने उठाया है।

इसी के बाबत वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में स्थित नंदवनम नाटकोट्टई के सदस्यों ने लंदन में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में स्थापित होने वाले नर्मदेश्वर शिवलिंग का विधि विधान से पूजन किया।

आज है सावन का पहला सोम प्रदोष, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

पूरे कार्यक्रम के आयोजक मुत्थु कुमार ने बताया, ”25 किलो वजन के इस शिवलिंग को नर्मदा से काशी लाया गया है। इसे लंदन में बने काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा। स्थापना से पहले इसे काशी लाया गया और शिवलिंग का विशेष पूजन किया। मंगलवार को इसे लंदन के लिए रवाना किया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि अब तक उनके संस्थान की तरफ से 65 शिव मंदिर बनाए गए हैं। म्यांमार, मलेशिया और श्रीलंका में भी उनकी संस्था ने शिव मंदिर बनवाए हैं।

Exit mobile version