Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नरोत्तम का कॉंग्रेस पर हमला, कहा- किसानों की बात पर विपक्ष खामोश हो जाता है

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों पर कुठाराघात कर रही है।

डॉ मिश्रा ने ट्वीट के द्वारा कहा है ‘कमलनाथ जी को मध्यप्रदेश के किसानों की चिंता करनी चाहिए, पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों पर कुठाराघात कर रही है। उसने बासमती चावल की जीआई टैगिंग पर आपत्ति लगाई है। इस पर कमलनाथ मौन क्यों हैं? जब किसानों की बात आती है तो कांग्रेस के सारे नेता खमोश हो जाते हैं। ’

LAC पर चीन की हरकत पर नजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को 4 से 6 सैटलाइट की आवश्यकता

उन्होंने आगे लिखा है ‘मध्यप्रदेश, देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां भाजपा के राज में कृषि का अलग बजट बनाने की पहल शुरू की गई। खेती-किसानी के बेहतर विकास के लिए उसे लगातार 5 बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला। सिंचाई की सुविधा में आशातीत विस्तार हुआ। ’

Exit mobile version