बॉक्स ऑफिस पर स्मॉल बजट फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) ने धूम मचा रखी है. फिल्म चौथे हफ्ते में भी कमाल का कलेक्शन कर रही है. ‘द केरल स्टोरी’ ने 228 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जहां बड़े स्टार्स की फिल्म 100 करोड़ कमाने से चूक रही है. वहीं केरल स्टोरी का 250 करोड़ के जादुई आंकड़े के करीब पहुंचना काबिलेतारीफ है. लेकिन दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah ) को ‘द केरल स्टोरी’ की सक्सेस डेंजरस ट्रेंड नजर आती है.
केरल स्टोरी की सक्सेस पर क्या बोले नसीरुद्दीन (Naseeruddin Shah)?
इंडिया टुडे से बातचीत में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah ) ने कहा- भीड़, अफवाह, फराज जैसी काबिल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गईं. कोई भी ये फिल्में देखने थियेटर नहीं गया. लेकिन वे लोग ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं. मैंने ये फिल्म नहीं देखी है. मैं इसे देखने का इरादा भी नहीं रखता हूं, क्योंकि मैंने इसके बारे में काफी कुछ पढ़ लिया है.
केरल स्टोरी की सक्सेस को बताया खतरनाक ट्रेंड
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने इसे डेंजरस ट्रेंड बताया. साथ ही इस ट्रेंड की तुलना नाजी जर्मनी से की. वे कहते हैं- एक तरफ, ये खतरनाक ट्रेंड है. इसमें कोई शक नहीं है. हम लोग नाजी जर्मनी की तरफ बढ़ रहे हैं, जहां हिटलर के समय में सुप्रीम नेता के जरिए फिल्ममेकर्स को अपॉइंट किया जाता था. ताकि वो अपनी फिल्मों में सरकार की तारीफों की पुल बांधे और उन्होंने देशवासियों के लिए क्या किया है, ये सब दिखाएं. यहूदी समुदाय को नीचा दिखाया जाता था. जर्मनी के कई दिग्गज फिल्ममेकर्स ने देश छोड़ दिया था और हॉलीवुड चले गए थे. वहां जाकर फिल्में बनाईं. यहां इंडिया में भी अब यही चीजें हो रही हैं. या तो सही की तरफ रहें, या न्यूट्रल रहें या फिर सत्ता समर्थक.
जल्द चीजें नॉर्मल होंगी- नसीरुद्दीन (Naseeruddin Shah)
एक्टर ने कहा कि समय के साथ चीजें ठीक हो जाएंगी. वे कहते हैं- मुझे उम्मीद है कि नफरत का यह माहौल थका देने वाला हो जाएगा. आखिर कब तक नफरत फैलाते रहोगे? मैं सोचता हूं और उम्मीद करता हूं जिस तरह से ये सब अचानक शुरू हुआ है, उसी तरह गायब भी हो जाएगा. हालांकि नसीरुद्दीन शाह ने ये भी माना कि चीजें जल्द ट्रैक पर नहीं आएंगी. इसमें वक्त लगेगा.
मलाइका की प्रेग्नेंसी पर अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
वर्कफ्रंट पर, नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah ) को वेब सीरीज ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड में अकबर के रोल में देखा गया. आजकल वे सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं. ये बात अलग है ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड के दोनों सीजन्स को लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. लेकिन एक्टर के काम की तारीफ हुई है. उन्होंने हमेशा की तरह अपना बेहतरीन दिया है.