Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीएल पर भड़के नासिर, बोले लोग मर रहे हैं और खेल चल रहा था

Nasir raging on IPL, said people are dying and the game was going on

Nasir raging on IPL, said people are dying and the game was going on

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका था। लेकिन 29 मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बंद करने का फैसला लिया। कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए फिलहाल इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। टीम बायो बबल के अंदर भी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो रहे थे जिसकी वजह से आपात बैठक कर मंगलवार को इसे तत्काल बंद करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टूर्नामेंट को जारी रखे जाने पर गुस्सा जताया है। नासिर ने एक अंग्रेजी अखबार के कॉलम में लिखा, “इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। बायो सिक्योर बबल भी नहीं सुरक्षित इसे कही जगह पर भेदे जाने की खबर आ चुकी है।

भारत में आईपीएल कराना सबसे बड़ी गलती, बीसीसीआई पर उठे सवाल

 

अब बहुत हो गया। यह अब क्रिकेट के खेल से भी कहीं ज्यादा बड़ा हो चुका है।” “खिलाड़ी बेवकूफ नहीं हैं ना ही संवेदनहीन। वो इस बात को पूरी तरह से वाकीफ थे कि भारत में इस वक्त क्या स्थिति चल रही है। उन्होंने देखा था कि कैसे लोग अस्पताल, बिस्तर और आक्सीजन के लिए हाथ जोड़ कर बिनती कर रहे थे। उन्होंने देखा जो बिना इस्तेमाल के एम्बूलेंस क्रिकेट मैदान के बाहर खड़े थे और उनको यह लगता था कि क्या यह सही समय है कि खेल को जारी रखा जाए। वो सभी इस चीज को लेकर काफी असहज थे।”

Ipl स्थगित करने पर सुरेश रैना बोले, मैं इसके समर्थन में हूँ क्योंकि…

नासिर ने कहा कि इसे बंद किया ही जाना चाहिए था, “यह तो एक समय पाप जैसा लगता है कि टूर्नामेंट चल रहा है जबकि सड़क पर लोग यहां वहां अपनी जान से जा रहे हैं। मैं खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करना चाहूंगा लेकिन इसे स्थगित किया ही जाना चाहिए था।”

 

Exit mobile version