Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नताशा स्टेनकोविक ने शेयर किया बेटे का वीडियो

Natasha Stankovic Hardik Pandya

नताशा स्टेनकोविक हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली| एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे अगस्त्य का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नताशा, अगस्त्य के साथ खेल रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में नताशा ने दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है। फैन्स को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और सभी इस पोस्ट पर प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं।किसी ने कमेंट किया, अगस्त्य बहुत क्यूट है। हार्दिक पांड्या 2.0। तो एक ने लिखा, ये दिन जिंदगी के बेस्ट दिनों में से एक हैं। आप हमेशा खुश रहें।

मान्यता दत्त ने शेयर किया पति संजय दत्त का वीडियो

नताशा फिलहाल अगस्त्य के साथ भारत में हैं। वहीं हार्दिक पांड्या आईपीएल खेलने के लिए दुबई में हैं। बता दें कि रविवार को मुंबई इंडियंस का राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चार बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया।

हार्दिक पांड्या ने 21 गेंद में नाबाद 60 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 195 रन बनाए थे। बीच के ओवरों में मुंबई ने विकेट गंवाए लेकिन बाद में हार्दिक ने इस सीजन में पहली बार बेहद आक्रामक पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर दिया। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और सात छक्के जड़े। सौरभ तिवारी ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 25 गेंद में 34 रन बनाए। आखिरी चार ओवरों में गत चैम्पियन टीम ने 74 रन बनाए।

Exit mobile version