Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर देश ने अर्पित की श्रद्धाजंलि

Atal Bihari Vajpayee

Atal Bihari Vajpayee

नयी दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee)  की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर देश ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य नेताओं ने राजघाट के समीप उनके समाधिस्थल ‘सदैव अटल’ पर अपने प्रिय नेता(Atal Bihari Vajpayee) को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके श्री वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने कहा- श्री वाजपेयी के नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की तरफ से अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

श्री बिरला ने अपने ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री (Atal Bihari Vajpayee)  की एक कविता की कुछ पंक्तियां उद्धृत कीं –

‘बाधाएं आती हैं आएं

घिरें प्रलय की घोर घटाएं

पांवों के नीचे अंगारे

सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं

निज हाथों से हंसते-हंसते

आग लगाकर जलना होगा

कदम मिलाकर चलना होगा।

पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि पर सादर नमन। उनकी पुनीत स्मृतियां हमारे लिए प्रेरणा हैं।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘अटलजी (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं। उन्होंने देश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर किया। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।’

Exit mobile version