Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक लोकसभा में हुआ पारित

National Defense University Bill passed in Lok Sabha

लोकसभा में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक पास

नई दिल्ली| राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित दो अलग-अलग विधेयक रविवार को लोकसभा में पारित हो गए।

CBSE की 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंटल परीक्षा कल से होंगी शुरू

ये दोनों विधेयक इसी वर्ष 23 मार्च को सदन में पेश किए गए थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण संसद का बजट सत्र समय से पहले समाप्त हो जाने के कारण उस समय पारित नहीं कराए जा सके थे। राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 को बिना चर्चा के सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

विधेयक के उद्देश्य एवं कारण संबंधी बयान में बताया गया है कि गुजरात के गांधीनगर स्थित गुजरात फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय अपराध एवं फॉरेंसिक विज्ञान संस्थान को राष्ट्रीय महत्त्व का दर्जा दिया जाएगा। इससे इन संस्थानों में शिक्षा और सुविधाओं के विकास में भी मदद मिलेगी।

24 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों की याचिका पर होगी सुनवाई

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 के तहत गुजरात के गांधीनगर स्थित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। यह एक बहु-विधा विश्वविद्यालय होगा।

Exit mobile version