Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जल्द ही कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के एडमिट कार्ड होंगे जारी

CLAT 2020 Result Declared

क्लैट 2020

नई दिल्ली| नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जल्द ही कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। आपको बता दें कि यह परीक्षा 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स  consortiumofnlus.ac.in.से डाउनलोड कर सकेंगे।

कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी की इलाज के दौरान मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली

सुरक्षा के उपायों पर रिव्यू बैठक के बाद फैसला लिया गया था कि यूजी और पीजी दोनों उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले इस परीक्षा को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया गया था। यह परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित होने वाली थी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले क्लैट 2020 परीक्षा का आयोजन 10 मई को होने जा रहा था। उसके बाद इसे स्थगित कर 24 मई किया गया था।

आईईटी में बीटेक अंतिम वर्ष की सम सेमेस्टर परीक्षाएं 8 सितम्बर से शुरू

यह परीक्षा देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है। विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर एनएलयू (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) में प्रवेश दिया जाता है।  पिछले साल इस परीक्षा में जयपुर के सौम्य सिंह ने टॉप किया था। सौम्य सिंह ने 199 में से 177.25 अंक पाए थे।

Exit mobile version