Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति जरूरी : अभिषेक मनु सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी

नई दिल्ली । देश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है। सरकार इसको रोकने में असफल रही है। इसलिए महामारी को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय नीति के तहत काम करने की जरूरत है।

यह आरोप कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में लगाया। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है या आने वाली है । यह यह दावा कई रेटिंग एजेंसियां भी कर चुकी है, लेकिन सरकार इसे रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने में सफल नहीं हो रही है।

गोण्डा : गैस रिफलिंग करते समय सिलेंडर में लगी आग, तीन दुकानें जलकर खाक

उन्होंने कहा कि देश में कोविड का टीका बन चुका है, लेकिन टीकाकरण तेजी से नहीं हो रहा है। यही नहीं आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग में देरी हो रही है। सरकार कोरोना को रोकने में सफल नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के टीकाकरण के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाई जानी चाहिए। देश में कोरोनॉ के मामले तेजी से और लगातार बढ़ रहे है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 823 मामले सामने आए, जबकि सितंबर में इससे कम मामले थे। इसी तरह से पंजाब में 2370 मामले सामने आए है, लेकिन सितंबर में जब कोरोना चरम पर था। तो पंजाब में एक दिन में 800 मामले हर दिन आ रहे थे।

Exit mobile version