Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह पहली बार हो सकता है ऑनलाइन आयोजित

National Sports Awards Online

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह

नई दिल्ली| राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह पहली बार इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित हो सकते हैं, जिसमें सभी विजेता अपने अपने स्थानों से 29 अगस्त को लॉग इन करके अपने नामों की घोषणा होते हुए सुनेंगे। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को दिये जाते हैं, जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है।

अर्बन लैडर को खरीदने को लेकर रिलायंस की एडवांस लेवल पर बातचीत जारी

इस साल का पुरस्कार समारोह ऑनलाइन होने की संभावना है। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार समारोह के दिन ही सुबह विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। लॉकडाउन के बीच सिफारिश करने वाले लोगों को ढूंढने में परेशानी के कारण खिलाड़ियों को खुद का नामांकन करने की स्वीकृति दी गई थी।

यूपी के स्कूलों में फीस माफ़ी की मांग को लेकर वकील सड़क पर उतरे, कर रहे हैं प्रदर्शन

पिछले साल अनदेखी के बाद दिग्गज निशानेबाज जसपाल राणा को सोमवार को 13 कोचों की सूची में जगह मिली, जिनके नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय की चयन समिति ने इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए की है।

Exit mobile version