नई दिल्ली| नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की ओर से आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2019-20 सत्र के स्टेज-दो की का रिवाइज शेड्यूल जारी किया गया है। इसके लिए काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि एनटीएसई की परीक्षा अब 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी। पहले यह रीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जानी थी।
इसके अलावा परीक्षा केंद्र में बदलाव करने के लिए भी एनटीएसई ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में बदलाव करना चाहते हैं वो ntsexam.ncert@nic.in इमेल आईडी पर एनटीएसई हेड को अपनी रिकवेस्ट बताए गए फॉर्मेट में भेज सकते हैं। इसके लिएआखिरी तारीख 28 दिसंबर है।
NTA AISSEE छठी और नौवीं क्लास में एडमिशन टेस्ट के लिए जल्द करें आवेदन
कोविड-19 के कारण स्टेज-दो की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। यह परीक्षा 10 मई को होने वाली थी। ज्ञात हो कि एनटीएसई के स्टेज-दो की परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा ली जाती है। वहीं स्टेज-एक की परीक्षा संबंधित राज्य के एससीईआरटी द्वारा ली जाती है। इसकी जानकारी एनसीईआरटी की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है।
बिहार की बात करें एनटीएसई स्टेज-दो की परीक्षा में 736 परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्टेज-एक की परीक्षा एससीईआरटी द्वारा नवंबर में ली गयी थी। इसमें 12 हजार 801 परीक्षार्थी प्रदेशभर से शामिल हुए थे। ज्ञात हो कि दसवीं में पढ़ने वाले छात्र एनटीएसई में शामिल होते है। स्टेज-2 की परीक्षा में सफल विद्यार्थी को 11वीं और 12वीं में सालाना 12 हजार छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके बाद स्नातक से पीएचडी तक यूजीसी नियमानुसार छात्रवृत्ति दी जाती है।