Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सैनिटाइज़र के कारण कार में लगी आग, राष्ट्रवादी नेता संजय शिंदे की मौत

संजय शिंदे की मौत Sanjay Shinde dies

संजय शिंदे की मौत

मुंबई। मुंबई-आगरा हाई-वे के पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा में कार की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई । इसमें रखे सैनिटाइज़र में आग लग गई । आग लगने से कार लॉक हो गया। जलती हुई कार में फंसे राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता संजय चंद्रभान शिंदे की मौत हो गई है।

दुनिया भर में अंगूर के निर्यात के लिए फेमस साकोरे मीग (निफाड़) के पास यह घटना घटी है। शिंदे साकोरे मीग के अंगूर निर्यातक है। साकोरे मीग की उपसरपंच निर्मला शिंदे के वे पति थे। दोपहर 12 बजे इस बर्निंग कार की घटना से हड़कंप मच गया ।

ICU में मौत से लड़ रहे रानी मुखर्जी के को-स्टार फराज खान

कार में आग लगने के बाद नागरिकों को घटना समझ आई । लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। इसके बाद पिंपलगांव बसवंत ग्रामपालिका की फायरब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। नागरिकों ने कार का शीशा तोड़कर शिंदे को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें जब तक बाहर निकाला गया तब तक काफी देर हो चुकी थी। फायरब्रिगेड ने आग बुझाया।

शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकली और कार में सेनिटाइज़र होने की वजह से उसमे आग लग गई। इसमें शिंदे की दर्दनाक मौत हो गई । प्राथमिक जांच ये जानकरी सामने आई है। अंगूर की छटाई के बाद बाग़ में फ़व्वारनी के लिए कीटनाशक लेने शिंदे साकोरे के अपने घर से पिंपलगांव की तरफ जा रहे थे। उनकी मारुती सियाज कार (एम एच 15 एफ 4177 ) साकोरे फाटा पर हाईवे से सटे कादवा नदी के पुल के पास कार में आग लग गई।

तैमूर के लिए IPL में ‘जगह बनाने’ की कोशिश पर आया प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन

आग लगने से कार का दरवाजा बंद हो गया । कार में सेनिटाइज़र की बोतल के साथ डीजल, लेदर सीट कवर जैसे ज्वलनशील  होने की वजह से आग तेज़ी से फैली। धुएं का गुबार बाहर निकलने लगा। दरवाजा और शीशा तोड़ने का शिंदे ने प्रयास किया। लेकिन उनका प्रयास काम नहीं आया। कार में धुएं और आग की ज्वाला ने शिंदे को अपनी चपेट में ले लिया। उनकी दम घुटने से मौत हो गई।

इस दुर्घटना में शिंदे की मौत के बाद साकोरे गांव में मातम पसर गया है । सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय शिंदे के पास राष्ट्रवादी के तालुका अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी थी। साकोरे मीग की उपसरपंच उनकी पत्नी निर्मला शिंदे की दो महीने पहले ही चयन हुआ था। उनके परिवार में मां, पत्नी, दो बेटे और बहुएं है।

Exit mobile version