Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल, चेक क्लीयरेंस, फंड ट्रांसफर प्रभावित

Bank strike

Bank strike

दिसंबर महीने के समाप्त होने में अब महज 16 दिन बचे हुए हैं। इन बचे 16 दिनों में देश के कुछ हिस्सों में 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आज और कल पूरे देश में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है। ऐसे में आम लोगों को बैंकिंग के कामकाज निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

बैंकों के निजीकरण को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल अभियान के तहत लखनऊ सहित पूरे यूपी में आज बैंक बंद रहेंगे। बैंक यूनियन ने 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। इसके साथ ही इस पूरे हफ्ते बैंक नहीं खुलेगा। दरअसल 18 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 19 दिसंबर को रविवार का दिन है। ऐसे में अब सीधे इस हफ्ते के बाद ही बैंक खुलने के आसार हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित अधिकांश बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को चेक क्लीयरेंस और फंड ट्रांसफर जैसे बैंकिंग कार्यों के प्रभावित होने को लेकर आगाह कर दिया है।

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। ये कर्मचारी सरकार के निजीकरण के फैसले का विरोध जता रहे हैं। दरअसल, इस सत्र में सरकार एक विधेयक लाने की तैयारी में है, जिससे बैंकों के शेयर को बेचा जा सकता है।

अब 21 साल से पहले नहीं कर सकेंगे बेटियों की शादी, जानिए मोदी सरकार का फैसला

वहीं बैंक हड़ताल को लेकर सोशल मीडिया पर ‘Strike For Public’ और ‘बैंक बचाओ देश बचाओ’ का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। बैंक कर्मी इस हैशटैग के जरिए लोगों से समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। वहीं एसबीआई ने कर्मचारियों से अपील की है कि हड़ताल पर न जाएं और काम अनवरत जारी रखें। पीएनबी और सेंट्र्ल बैंक ने भी अपने कर्मचारियों से स्ट्राइक पर नहीं जाने की अपील की है।

Exit mobile version