बीकानेर। निजीकरण करने के विरोध में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी 15 एवं 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।
यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के जिला संयोजक वाई के शर्मा ने रविवार को बताया कि बीकानेर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेन्ट्रल को-ऑपरेटीव बैंक व मरूधरा बैंक की सभी शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
105 लीटर अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार, सात लोग फरार
उन्होंने बताया कि सोमवार, 15 मार्च को बैंककर्मी 11 बजे, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेशन रोड़ से जिलाधीश कार्यालय तक वाहन रैली निकालेंगे। 16 मार्च को 12 बजे बैंककर्मियों द्वारा जिलाधीश कार्यालय के समक्ष मानव श्रृंखला बनाई जाएगी तथा सरकारी बैंकों के निजीकरण का विरोध किया जाएगा, हड़ताल में सफाईकर्मी से लेकर शाखा प्रबंधक तक सभी बैंक कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल में शामिल होंगे।