Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होली खेलन आए नटखट नंद किशोर

holi

holi

लखनऊ। गीता परिवार के तत्वावधान में रविवार को कल्याणकारी आश्रम, श्रीदुर्गाजी मंदिर, शास्त्रीनगर, लखनऊ में होलिकोत्सव (Holikautsav) धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर में महापौर संयुक्ता भाटिया, रजनीश गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, सुधीर तिवारी, अरविंद शर्मा तथा ताराचन्द अग्रवाल मौजूद थे।

महापौर सयुक्ता भाटिया ने गीता परिवार के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और बाल संस्कार के केन्द्र बालकों की उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम संयोजक ज्योति शुक्ला ने बताया कि बाल संस्कार केन्द्रों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के लिए रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

होली (Holi) खेलन आए नटखट नंदकिशोर (Natkhat Nand Kishore ), होली खेल रहे नंदलाल वृंदावन की कुंज गलिन में एवं गोकुल की गलियों में धूम आज जैसे सरीखे लोकगीतों पर बाल संस्कार केन्द्र के बालक-बालिकाओं ने राधा-कृष्ण गोपियों व ग्वाल बालों की सुसज्जित टोलियों ने रंगारंग नृत्य कर सभी को श्याम रंग व भक्तिरस में सराबोर कर दिया।

भगवान नृसिंह की आरती उतार योगी ने जमकर खेली होली

इस मौके पर भगवान राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई इसके पश्चात आज बिरज में होरी रे रसिया…, रंग बरसे, गुलाल बरसे… जैसे गीतों पर राधा कृष्ण के संग भक्तों ने अबीर गुलाल व सुगंधित फूलों से जमकर होली खेली गई।

रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियां एक-दूसरे बरसाकर भक्त भी होली के रंग में रंग गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया।

Exit mobile version