प्रयागराज संगम से मेरठ एवं सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। लेकीन यह ट्रेन कुछ समय के बाद अक्टूबर माह से शुरू होगी। बतां दें की इसी माह उत्तर रेलवे द्वारा ट्रेन की समयसारणी जारी की जाएगी। इसके साथ ही रेल मुख्यालय ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नौचंदी एक्सप्रेस को शुरू करने का बड़ा विचार किया है। हालांकि, ट्रेन का संचालन मेरठ/सहारनपुर से प्रयागराज संगम की जगह लखनऊ तक ही कराए जाने की योजना है।
घूस लेने पर सीट से ही गिरफ्तार रेशम निदेशालय का बाबू
आपको बता दें की नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन बीते 6 माह से बंद चल रहा है। और तो और प्रयागराज से बरेली ,मेरठ, मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों की यह पसंदीदा ट्रेन है। लॉकडाउन के चलते सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। जबकि अनलॉक होने के बाद रेलवे द्वारा तमाम रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन अभी प्रयागराज से लखनऊ, बरेली ,मुरादाबाद, मेरठ के लिए कोई भी ट्रेन नहीं चल रही है। इस वजह से यात्री लगातार निवेदन कर रहे हैं कि नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाए।
सलमान खान ने शो “Bigg Boss 14” के लॉन्च होने का किया खुलासा
हालांकि, उत्तर रेलवे द्वारा इस संबंध में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। उत्तर रेलवे के अफसरों को उम्मीद है कि नौचंदी एक्सप्रेस शुरू किए जाने का ऐलान इसी महीने हो जाएगा। इसका संचालन अक्टूबर से ही होगा। बताया जा रहा है कि बोर्ड नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन अभी सहारनपुर मेरठ से लखनऊ तक की करने पर विचार कर रहा है। उधर उत्तर रेलवे के अफसरों ने कहा है यह ट्रेन प्रयागराज संगम तक की चलाई जाए, ताकि मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद आदि शहरों से किसी को प्रयागराज आना है तो वह नौचंदी एक्सप्रेस से आ जाए। नौचंदी एक्सप्रेस काफी चर्चे का विषय है। ये अक्टूबर से चालू कर दी जाएगी।