Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवजोत सिंह सिद्धू बोले- किसान पंजाब की आत्मा, हमारे अस्तित्व हमारी आत्मा पर वार बर्दाश्त नहीं

नवजोत सिंह सिद्धू Navjot Singh Sidhu

नवजोत सिंह सिद्धू

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज केंद्र सरकार पर कृषि विधेयकों को लेकर जमकर निशाना साधा। श्री सिद्धू लगभग एक साल की ‘चुप्पी’ के बाद आखिरकार राजनीति में किसान बिल के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा हमला कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में आते हुए सिद्धू ने कहा कि खेती पंजाब की आत्मा है और आत्मा पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकसभा में ध्वनिमत से दो कृषि विधेयक पारित किए गए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि खेती पंजाब की आत्मा है। शरीर पर घाव ठीक हो सकते हैं, लेकिन आत्मा के घाव बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान हर पंजाबी का गौरव और पहचान हैं। सिद्धू ने किसानों से सरकार के खिलाफ संघर्ष की तैयारी करने को कहा, जिसने उनके अधिकार छीन लिए। अपने दार्शनिक अंदाज में प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए, क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा, सरकारें तमाम उम्र यही भूल करती रहीं, धूल उनके चेहरे पर थी, और आईना साफ करती रहीं।

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में तीन आतंकवादी हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार

दिलचस्प बात यह है कि अपनी ही कांग्रेस सरकार से नाराज चल रहे सिद्धू ने आखिरी बार 25 सितंबर, 2019 को ट्विटर का इस्तेमाल यह घोषणा करने के लिए किया था कि उन्होंने अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से बतौर कैबिनेट मंत्री इस्तीफा देने के बाद अपने आधिकारिक बंगले को खाली कर दिया है।

कंगना रनौत संग जुबानी जंग के बीच उर्मिला मातोंडकर को मिला सपोर्ट

पंजाब से ताल्लुक रखने वाली हरसिमरत कौर बादल ने कृषि बाजारों को उदार बनाने के लिए लाए गए एक नए कानून के विरोध में कल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने पर गर्व है।

Exit mobile version