Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें आज मां दुर्गा के किस स्वरूप की करें पूजा, नोट करें शुभ मुहूर्त

Maa Skandamata

Maa Skandamata

शारदीय नवरात्रि चल रही है। नवरात्रि का अर्थ है 9 रात्रि। नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। इस बार नवरात्रि 9 दिन पड़ तो रही है लेकिन तृतीया तिथि में वृद्धि है।

नवरात्रि का 6वां दिन आज: 8 अक्टूबर के दिन शारदीय नवरात्रि का छठा दिन रहेगा। पंचांग अनुसार, सूर्योदय के समय पञ्चमी तिथि रहेगी। सुबह 11 बजकर 18 मिनट से षष्ठी तिथि लग रही है। ऐसे में उदया तिथि की मानें तो कल पञ्चमी तिथि मान्य है।

8 अक्टूबर को मां दुर्गा के किस स्वरूप की करें पूजा:

हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान उदया तिथि देखि जाती है, जिसके अनुसार कल पञ्चमी तिथि मान्य रहेगी। ऐसे में 8 अक्टूबर को मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप देवी स्कंदमाता (Maa Skandmata) की पूजा की जाएगी। हालांकि, सुबह 11:18 मिनट से षष्ठी तिथि भी लग रही है। ऐसे में मां दुर्गा के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी (Maa Katyayani) की पूजा भी की जा सकती है।

शुभ रंग: स्कंदमाता (Maa Skandmata) की पूजा में पीले या फिर सुनहरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। मां का श्रृंगार पीले फूल से करें और मां को सुनहरे रंग के वस्त्र अर्पित करें और पीले फल चढ़ाएं। पीला रंग सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है और इस रूप में दर्शन देकर मां भक्तों के मन को शांति प्रदान करती हैं।

भोग- फल, केला, सफेद मिठाई, मिश्री, खीर

मां स्कंदमाता (Maa Skandmata) का पसंदीदा फूल-लाल रंग के फूल, गुलाब, गुड़हल

शारदीय नवरात्रि के छठे दिन पूजा के शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- 04:39 ए एम से 05:29 ए एम

प्रातः सन्ध्या- 05:04 ए एम से 06:18 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11:45 ए एम से 12:32 पी एम

विजय मुहूर्त- 14:05 पी एम से 14:52 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 17:59 पी एम से 18:23 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 17:59 पी एम से 19:13 पी एम

अमृत काल- 18:42 पी एम से 20:25 पी एम

निशिता मुहूर्त- 23:44 पी एम से 00:33 ए एम, अक्टूबर 09

रवि योग- 06:18 ए एम से 04:08 ए एम , अक्टूबर 09

Exit mobile version