खाना खजाना डेस्क. नवरात्रि में अगर आप सारे व्रत रख रहीं हैं तो आपको अपने खान-पान के साथ साथ सेहत का भी अच्छे से ख्याल रखना चाहिए. व्रत रखने के चक्कर में कई लोग पोष्टिक चीजों को खाना भूल जाते हैं. इसलिए व्रत में ऐसी डिशेज बनाएं जो आपको एनर्जी दे और इम्युनिटी भी बढ़ाए. इसके लिए फलाहारी पैटीज और सोंठ की चटनी बना सकते हैं. आइये इसकी रेसिपी जानें…
शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ रोग मुक्त भी रखता है पानी, जानें इसके फाएदे