Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बदांयू केस पर नेशनल विमेन कमीशन की प्रतिनिधि के बयान पर नाराज नव्या

नई दिल्ली। बदांयू बलात्कार केस पर नेशनल विमेन कमीशन की प्रतिनिधि के बयान की आलोचना पूरे देश में हो रही है। हर क्षेत्र के लोगों के बयान इस मामले में आ रहे हैं। अब अमिताभ की नातिन नाव्या ने असंवेदनशील बयान नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर प्रतिनिधि द्वारा दिए बयान की खूब आलोचना हो रही हैl नेशनल विमेन कमीशन की प्रतिनिधि ने कहा था कि अगर पीड़िता शाम को बाहर नहीं निकलती तो यह घटना नहीं घटती।

कोविड की उत्पत्ति पर शोध करने वाली विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम जाएगी चीन

नेशनल वीमेन कमीशन के प्रतिनिधि चंद्रमुखी ने मीडिया से वार्तालाप करते हुए कहा, ‘अगर उनपर किसी का दबाव भी था तब भी एक महिला को समय का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें इतनी देर रात घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। मुझे लगता है अगर पीड़िता अकेले नहीं जाती या परिवार के किसी व्यक्ति के साथ गई होतीl तो उसे बचाया जा सकता थाl’ नाव्या नवेली नंदा ने लिखा, ‘कब परिस्थितियां बदलेग।’

Exit mobile version