Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वानखेड़े पर नवाब मलिक ने लगाया आरोप, कहा- कानून सजा देगा

महाराष्ट्र। NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर NCB और उसके अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोला है। नवाब मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक FIR दर्ज है, जिसको एक साल हो चुका है। उसमें अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वानखेड़े को मैं जेल नहीं भेजूंगा बल्कि कानून जेल भेजेगा।

नवाब मलिक ने कहा, एक साल पहले दर्ज हुई उसी FIR के आधार पर दीपिका पादुकोण को बुलाया गया, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर  को भी बुलाया गया, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। सब लोग जिन्हें बुलाया गया, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, उसकी गहराई में जाएं। मैं ये भी कहता हूं कि मालदीव के दौरे को देखिए, उस समय मालदीव में कौन अभिनेता-अभिनेत्री थे, उससे उगाही का पूरा खेल सामने आ जाएगा।

NIA ने टेरर फंडिंग मामले में घाटी में फिर की छापेमारी

नवाब मलिक ने सीधे NCB को निशाने पर लेते हुए कहा, आपने पहले कहा मामले में हस्तक्षेप करेंगे। इसके बाद शाम को कहा कि चिट्ठी पर किसी का नाम और दस्तखत नहीं हैं, इसलिए कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। लेकिन जो चिट्ठी में जो आरोप लगाए गए हैं, अगर आप अब भी उन्हें अनदेखा करेंगे तो आपकी पूरी संस्था पर सवालिया निशान खड़े होंगे।

दरअसल, नवाब मलिक उस चिट्ठी की बात कर रहे थे, जिसके बारे में उनका कहना है कि NCB के ही एक अज्ञात अधिकारी ने उन्हें भेजा है। नवाब मलिक के अनुसार उस चिट्ठी में लोगों को फर्जी तरीके से मामलों में फंसाने की बात कही गई है। नवाब मलिक ने मंगलवार को ही ये चिट्ठी NCB के सीनियर अधिकारियों को सौंप दी थी।

Exit mobile version