रामपुर। (मुजाहिद खान): नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के एक दल ने रामपुर की ऐतिहासिक धरोहरों का दौरा किया। स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के निदेशक राजेन्द्र कुमार ने स्थानीय धरोहरों को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाये जाने पर जोर देते हुए हामिद मंजिल की भव्यता पर खुशी और नवाब स्टेशन की बदहाली पर अफसोस जताया। नूर महल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने दल को रामपुर के इतिहास के बारे में बताया।
ग्रेटर नोएडा के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर का बारह सदस्यीय दल सोमवार को रामपुर पहुंचा। दल में शामिल छात्र-छात्राओं ने रजा लाइब्रेरी, हामिद मंजिल, रंग महल, मछली भवन, जामा मस्जिद, गांधी समाधि, खासबाग पैलेस और नवाब स्टेशन देखा।
रामपुर: पंचायत निर्वाचन पर प्राप्त 379 आपत्तियों का निस्तारण 10 से 12 मार्च तक होगा
इसके बाद यह दल नूर महल पहुंचा, जहां पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने दल के सदस्यों से चर्चा की। स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के निदेशक राजेन्द्र कुमार ने नवेद मियां से बातचीत में कहा कि रामपुर की भव्य धरोहरों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना चाहिये।
यहां के भवनों की निर्माण शैली अद्भुत है। नवाब कला निर्माण प्रेमी थे। हामिद मंजिल देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई,लेकिन नवाब स्टेशन की बदहाली ने उन्हें दुख पहुंचाया। यहां की सभी धरोहरों का संरक्षण किया जाना चाहिये। नवेद मियां ने दल को रामपुर के इतिहास से रूबरू कराया।
जेल में बंद पीएफआई सदस्यों के पुलिस रिमांड देने के मामले में कल होगी सुनवाई
इस मौके पर पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां, आरिफ खां, राजा खां, नासिर सुल्तान खां, नोमान खां, मौहम्मद नौशाद, अमन कुमार, अदनान हैदर, सुशांत चौधरी, दिशा अग्रवाल, साक्षी देवरी, महक डिसूज़ा, प्रदीप शर्मा, प्रांशु चौधरी आदि मौजूद रहे।