नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच अच्छी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे के काम और एक्टिंग से काफी प्रभावित भी थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘सोनचिड़िया’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ जैसी फिल्मों के लिए सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ भी कर चुके हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले रिया ने मैनेजर जया साहा के किया था संपर्क
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, ‘वह लाइफ से भरपूर था। वह एक पैदाइशी बातूनी था। वह लोगों को बातचीत में शामिल करना पसंद करता था। वह शब्दों से जादू बिखेर सकता था। वह किसी भी विषय पर बात कर सकते था। मैं उससे कई मौकों पर मिला। हम वास्तव में एक-दूसरे को पसंद करते थे।
बालाजी टेलिफिल्म की एक्ट्रेस मां के साथ भागी घर से, पिता पर लगे आरोप
सुशांत के फिल्मों के चुनाव के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने आगे कहा, ‘वह एक बड़ा स्टार था। उसने ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने की बजाए ‘सोनचिड़िया’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ जैसी फिल्में दी हैं। उसने अपने काम के प्रति समपर्ण दिखाया है। उसके लिए पैसा मायने नहीं रखता था।’