छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में बुधवार को सीएम की शपथ से पहले नक्सली हमला (Naxalite Attack) हुआ है। नक्सलियों ने नारायणपुर में IED ब्लास्ट किया है। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक अन्य जख्मी हुआ है।
यह हमला नारायणपुर में ऐसे वक्त पर हुआ, जब राजधानी में आयोजित समारोह में विष्णुदेव साय को सीएम पद की शपथ लेनी है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने नारायणपुर के आमदई खदान में ये हमला (Naxalite Attack) किया। यहां नक्सलियों ने IED प्लांट किया था। इसकी चपेट में CAF 9वीं बीएन बटालियन के जवान आ गए। इस हमले में CAF कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए। जबकि आरक्षक विनय कुमार साहू घायल हुए हैं। SP पुष्कर शर्मा ने हमले की पुष्टि की है।
इससे पहले सोमवार को नक्सलियों ने सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट किया था। इसमें दो सुरक्षाकर्मी जख्मी गए थे। विस्फोट किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ था। यहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त कर रही थी। तभी यह ब्लास्ट हुआ।
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग के दिन भी नापाक हरकत की थी। नक्सलियों ने धमतरी में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था। गस्त पर निकले CRPF और DRG की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक IED ब्लास्ट किए थे। हालांकि, इस दौरान बाइक पर सवार 2 CRPF जवान बाल-बाल बचे।
मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री बने डॉ. मोहन यादव, पीएम की मौजूदगी में ली शपथ
इसी दिन छत्तीसगढ़ के बिंद्रानवागढ़ में भी चुनावी ड्यूटी में लगी टीम को निशाना बनाकर नक्सलियों ने हमला किया था। इस नक्सली हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया। यह आईईडी ब्लास्ट उस समय किया गया, जब दूसरे चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद पॉलिंग टीम लौट रही थी।