खूंटी। झारखंड पुलिस नक्सलियों (Naxalite ) के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इस बीच, पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी और एक लाख के इनामी सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
खूंटी एसपी अमन कुमार को इस नक्सली (Naxalite ) के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। वह अपने दस्ते के साथ लेवी वसूलने खूंटी के तपकारा में आया हुआ था। इसी बीच, पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसपर दो लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ था। सुखराम गुड़िया के पास से पुलिस ने एक एके-47 राइफल और दर्जनों गोलियां बरामद की हैं।
पुलिस के मुताबिक, उसकी निशानदेही पर पीएलएफआई संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप की ओर से इस्तेमाल में लाई जाने वाली एक जर्मन राइफल , दो 315 बोर राइफल , 16 मोबाइल और 200 कारतूसों की बरामदगी की है। वहीं, पुलिस ने एक बाइक को भी बरामद किया है। सुखराम गुड़िया के खिलाफ खूंटी , सिमडेगा और चाईबासा के अलग-अलग थानों में 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार सब जोनल कमांडर की उम्र 26 वर्ष है।
तिहाड़ जेल में खूनी गैंगवार, कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया की हत्या
सुखराम ने खूंटी, सिमडेगा , चाईबासा और गुमला में अपराध की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। सुखराम गुड़िया की गिरफ्तारी से जहां पुलिस के हौसले बुलंद हैं, वही प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई अपनी आखिरी दिन गिन रही है। उसकी निशानदेही पर अब पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को शिकंजे में लेने की फिराक में पुलिस जुट गई है। बता दें कि पीएलएफआई के खात्मे के लिए झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर अभियान चला रहे हैं।
छापेमारी दल में ये अधिकारी शामिल
सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया को गिरफ्तार करने में छापेमारी दल में शामिल एएसपी रमेश कुमार के साथ-साथ तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी, सीआरपीएफ 94 बटालियन के पीआर मिश्रा , चक्रधरपुर डीएसपी कपिल चौधरी सहित पुलिस और सीआरपीएफ के कई जवान शामिल थे। सुखराम तपकारा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है।