Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक कॉन्स्टेबल शहीद, पुलिसकर्मी घायल

Explosion

Explosion

जहां पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, वहीं नक्सली अपने नापाक हमलों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। आईईडी ब्लास्ट कर एक बार फिर आज मंगलवार (18 मई) को नक्सलियों खूनी वारदात को अंजाम दिया, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई। नक्सलियों ने यह हमला छतीसगढ़ के कुटरू थाना क्षेत्र में किया।

पुलिसकर्मी भी हुआ घायल

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट किया, जिसमें एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई और दूसरा पुलिसकर्मी घायल हो गया।

दबिश देने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, SSI समेत छह पुलिसकर्मी घायल

यह घटना रायपुर से करीब 450 किमी दूर स्थित कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। उस समय सुरक्षा कर्मियों का एक दल वहां जारी सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके में अभियान चला रहा था।

तलाशी अभियान जारी

अधिकारी के अनुसार, जब गश्ती दल ने कुटरू से करीब चार किमी दूर स्थित अंबेली गांव के समीप जंगल में घेरा डाला, तो नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में हेड कॉन्स्टेबल कलेंद्र प्रसाद नायक शहीद हो गए और कॉन्स्टेबल कमल ठाकुर आईईडी के टुकड़े लगने से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है व घायल पुलिसकर्मी और मृत हेड कॉन्स्टेबल के शव को बीजापुर ले जाया गया है।

Exit mobile version