Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षाबलों ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश, तीन बम निष्क्रिय

Naxalites

Naxalites

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों के मंसूबे को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है। शहीद सप्ताह के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों के वाहन को उड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया है।

माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो में एक पुलिया के पास तीन आईईडी बम लगाए थे। इनमें से दो पाईप बम और एक केन बम था। केरा से पदमपुर जाने वाले मुख्य मार्ग के सुरबूरा पुलिया के पास ये बम लगाए गए थे। इसके बाद समय रहते इसे नष्ट कर दिया गया।

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया। सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक टीम व अन्य सुरक्षा बलों द्वारा सभी सावधानी बरतते हुए तीन आईईडी डायरेक्शनल बम को चिन्हित किया गया।

सालों बाद सामने आया गद्दाफी का बेटा, बोला- अतीत में लौटने का समय…..

इनमें से 40-40 किलो के दो पाईप बम और 20 किग्रा का एक केन बम था। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने सभी आईईडी बम को प्रक्रिया के तहत डिफ्यूज कर दिया। इस संबंध में टोकलो थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

अभियान दल में सीआरपीएफ 60 बटालियन के आईसी ऑफिसर विकास सिंह, निरीक्षक राज कुमार सिंह, उप निरीक्षक सचिन कुमार, उप निरीक्षक संतोष कुमार, बीडीडीएस इन्चार्ज एवं उसकी टीम, कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिएसन, पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार सहित सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

Exit mobile version