कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करवाने का कार्य कर रही तीन अपह्रत महिलाओं को शुक्रवार शाम नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। इन महिलाओं का अपहरण जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम कमकानार से बीती रात नक्सलियों ने कर लिया था।
नक्सलियों ने कोरोना का टीकाकरण नहीं करवाने का फरमान जारी किया है। इसके बावजूद टीकाकरण अभियान में महिला स्वास्थ्य कर्मचारी लगी हैं।
फारुख अब्दुल्ला के बाद अब उमर अब्दुल्ला भी हुए कोरोना पॉजिटिव
गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम कमकानार में तीन महिलाएं गुरुवार को ग्रामीणों का टीकाकरण करने पहुंचीं थीं। इसी से नाराज नक्सलियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया था। इन महिलाओं को आज देर शाम रिहा कर दिया गया है।
बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि बीती रात नक्सलियों ने मितानिनों की मास्टर ट्रेनर शारदा उइके, आंबा. सहायिका पायकी सहित एक अन्य महिला का अपहरण कर लिया था।
28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, सुरक्षाबलों की आतंकियों पर रहेगी पैनी नजर
उन्होंने बताया कि देर शाम नक्सलियों ने तीनों अपहृत महिलाओं को रिहा कर दिया है। सभी अपने घर सकुशल पहुंच गई हैं। चूंकि अंधियारा घिर गया है, इसीलिए उन महिलाओं से बातचीत नहीं हो पायी और न ही अपहरण के स्पष्ट कारणों का पता लग पाया है। कल सुबह पुलिस पार्टी उनसे मिलकर विस्तृत विवरण हासिल करेगी।