Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाजिया नसीम ने 7 करोड़ रुपये के सवाल पर क्विट किया शो

kbc

केबीसी

नई दिल्ली| नाजिया नसीम कौन बनेगा करोड़पति 12 की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई है। बुधवार के एपिसोड में वह एक करोड़ रुपये जीत गईं। इसके बाद अमिताभ बच्चन उनके सामने 16वां सवाल रखा जो 7 करोड़ रुपये का था। नाजिया जवाब को लेकर श्योर नहीं थी। उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी तो ऐसे में उन्होंने शो क्विट करने का फैसला किया।

धनतेरस पर झाड़ू खरीदना होता है अत्यंत शुभ, जानें इससे जुड़ी मान्यताएं

सवाल- नेताजी सुभाष चंद्र बोष ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की थी?

  1. कैथे सिनेमा हॉल
  2. फोर्ट कैनिंग पार्क
  3. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
  4. नेशनल गैलरी सिंगापुर

जवाब- कैथे सिनेमा हॉल

नाजिया के शो क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे जानना चाहा कि अगर वह खेलती तो उनका जवाब क्या होता। इस पर नाजिया ने ‘नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर’ कहा। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह जवाब गलत है। इस सवाल का सही जवाब ‘कैथे सिनेमा हॉल’ है।

Exit mobile version