राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने मंगलवार शाम को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) PG 2025 का रिजल्ट NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर घोषित कर दिया है। इसके साथ ही नीट पीजी 2025 में शामिल हुए 2.42 लाख अभ्यर्थियों का रिजल्ट को लेकर जारी इंतजार खत्म हो गया है। NBEMS ने इस साल भी 16 दिन में NEET PG का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे पूर्व साल 2024 में NBEMS ने 13 दिन में नीट पीजी का रिजल्ट जारी किया था।
आइए जानते हैं कि NEET PG 2025 का रिजल्ट अभ्यर्थी कहां और कैसे देख सकते हैं। साथ ही जानेंगे कि नीट पीजी 2025 रिजल्ट को कैसे चुनौती दी जा सकती है। कितनी सीटों में दाखिला के लिए नीट पीजी 2025 का आयोजन हुआ था।
ऐसे चेक करें NEET PG रिजल्ट
– सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर विजिट करें
– वेबसाइट के होम पेज पर NEET PG 2025 के लिंंक पर क्लिक करें, इससे लॉगिन पोर्टल खुलेगा।
– लॉगिन पोर्टल पर अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और पासवर्ड डालना कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
– सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
– रिजल्ट यानी स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है