लखनऊ। सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ आगामी जनवरी 20 को एक दिवसीय पुष्प निर्जलीकृत पुष्प कला पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इक्छुक व्यक्ति, गृहणियां, विद्यार्थी आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंजीकरण करा सकते है।
ऑनलाइन पंजीकरण संस्थान की वेबसाइट www.nbri.res.in पर जा कर किया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क 100 रुपये प्रति व्यक्ति है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।
जासूसी करने वाले सैनिक का था मेरठ से गहरा नाता, खुफिया एजेंसियों का खुलासा
प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्जलीकृत पुष्प कला से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी ।पुष्प निर्जलीकरण की विभिन्न तरीकों एवं कार्य विधियों को बताया जायेगा। निर्जलीकृत पुष्पकला के द्वारा 2डी एवं 3डी शिल्प उत्पादों को बनाने की जानकारी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद पंजीकृत प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र दिया जायेगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण माइक्रोसॉफ्ट टीम्स प्लेटफार्म के जरिये आयोजित किया जायेगा।
अधिक जानकारी हेतु संस्थान के वनस्पति उद्यान विभाग को फ़ोन नं. 0522-2297965,966, 9454379222 पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी सीएसआईआर-एनबीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक पी ए शिर्के ने दी।