Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत केस में NCB को मिली बड़ी कामयाबी, शौविक ने कबूला- ‘बहन रिया के लिए खरीदता था ड्रग्स’

rhea-showik

रिया- शौविक चक्रवर्ती

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बीती रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्यवाई की है। इस मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और अभिनेत्री के सहयोगी सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। इन दिनों की गिरफ्तारी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक बड़ी कार्यवाई के तौर पर देखी जा रही है। गिरफ्तारी के बाद शौविक ने रिया चक्रवर्ती के बारे में बड़ा खुलासा किया है।

रिया के भाई शोविक को आज कोर्ट में पेश करेगी NCB, दर्ज़ होगा दीपेश का बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शौविक चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने इस बात को माना है कि वह ड्रग्स अपनी बहन रिया चक्रवर्ती के लिए खरीदता था। शौविक का इस बात को स्वीकार करना इस मामले में एनसीबी की बड़ी कामयाबी है। वहीं शौविक ने एनसीबी को बताया कि वह अपने कजिन बासित परिहार और जैद से सीधा संपर्क था। शौविक और बासित की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी। बासित ने शौविक की मुलाकात सोहेल से करवाई थी, जो उन्हें ड्रग्स सप्लाई किया करता था।

वहीं बासित ने कहा है कि वह शौविक चक्रवर्ती के कहने पर ड्रग्स खरीदता था। शौविक और सैमुअल मिरांडा को एनसीबी के काननू की धारा 20(b), 28, 29, 27(A) के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं सैमुअल मिरांडा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदता था। जैद के जरिए मिरांडा बड्स लिया करता था। सैमुअल को जैद का नंबर शौविक ने ही दिया था।

दूसरी ओर जैद ने भी पूछताछ में इस बात को कबूला है कि सुशांत की मौत के बाद जुलाई महीने के अंत में भी उसने सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई की। जैद ने यह भी कहा है कि उसे इसके लिए शौविक ने कैश पैसे दिए थे। इससे पहले शुक्रवार सुबह एनसीबी की एक टीम मुंबई स्थित रिया चक्रवर्ती के घर पहुंती थी। एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर की छानबीन भी की थी। साथ ही अभिनेत्री के सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी की टीम ने तलाशी की और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया था।

सुबह-सुबह भूकंप से हिली मुंबई, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 मापी गई

एनसीबी एक अधिकारी का बताया था, ‘यह सिर्फ एक प्रक्रियात्मक मामला है। जिसका हम अनुसरण कर रहे हैं। इस प्रतिक्रिया को रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर किया जा रहा है।’ वहीं, सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने हिरासत में लिया है। इससे पहले गुरूवार को इस मामले में ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया। एनसीबी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी। जिसे बाद कोर्ट ने जैद को नौ सितंबर तक रिमांड में भेज दिया है।

Exit mobile version