Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उद्धव सरकार के मंत्री नवाब मलिक के दामाद से एनसीबी की पूछ-ताछ

नवाब मलिक nawab malik

नवाब मलिक

मुंबई। माया की नगरी मुंबई में एनसीबी लगातार एक्शन मोड में है। ताजा मामला कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद से जुड़ा हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 200 किलो ड्रग जब्त करने के मामले में मलिक के दामाद समीर खान को समन दिया है। समीर से इस मामले मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय में पूछ-ताछ की जाएगी। गौरतलब है कि समीर खान का निकाह मलिक की बेटी निलोफर से हुआ है।

योगी सरकार ने प्रदेश बेहतर शिक्षा के लिए काम किया : डॉ. दिनेश शर्मा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार करन सजनानी और समीर खान के बीच गूगल पे के जरिए 20,000 रुपये का लेनदेन हुआ है। एजेंसी को शक है कि यह लेन-देन ड्रग को लेकर की गई थी। उसी का सत्यापन करने के लिए एनसीबी कार्यालय में समीर खान को बुलाया गया है। समीर खान और करन सजनानी के बीच हुए 20 हजार रुपये के आर्थिक लेनदेन मामले में पूछताछ करना चाहती है। एनसीबी के नोटिस के बाद समीर खान पूछताछ के लिए कार्यालय पहुंच चुके हैं।

Exit mobile version