Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से NCB ने ड्रग्स मामले में की पूछताछ

deepika padukone

दीपिका पादुकोण

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है। ड्रग्स को लेकर उनकी वॉट्सऐप चैट वायरल हुई है। एनसीबी ने हाल ही में करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया। इसके अलावा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर से भी एनसीबी ने ड्रग्स ऐंगल में पूछताछ की।

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी के 16 पाठ्यक्रमों में होंगे सीधे मिलेगा दाखिला

खबरों के मुताबिक एनसीबी के टॉप ऑफिशियल ने स्टेटमेंट दिया कि करिश्मा प्रकाश और ध्रुव का बयान ड्रग्स केस में दर्ज किया जा चुका है। इन दोनों को वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था। चैट से हिंट मिला था कि ये दोनों ड्रग्स की लेनदेन में शामिल हो सकते हैं।

कलकत्ता विश्वविद्यालय घर से ऑनलाइन परीक्षा के लिए दिये जाएंगे दो घंटे

बता दें कि एक न्यूज चैनल के हाथ कुछ वॉट्सऐप चैट लगी थीं। इस चैट में साफ तौर पर ‘D’ और ‘K’ लेटर्स सामने आए। देखा गया कि D, K से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं। टाइम्स नाउ ने दावा किया कि D दीपिका हैं और K करिश्मा हैं, जो क्वान टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी की कर्मचारी हैं। कहा यह भी जा रहा है कि एनसीबी जल्द ही दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए समन भेजेगी।

Exit mobile version