नई दिल्ली| ड्रग्स मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि टीवी एक्टर्स अबीगेल पांडे और सनम जौहर को एनसीबी ने समन भेजा है। दरअसल, इन दोनों का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल में सामने आया है जिसके बाद एनसीबी ने यह कदम उठाया।
ऋचा चड्ढा बोलीं-अनुराग कश्यप ने बकवास की होती तो लीगल नोटिस की जगह कोर्ट ले जाती
बता दें कि अबीगेल पांडे, सुशांत सिंह राजपूत के काफी अच्छे दोस्त थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘जिन लोगों को आप प्यार करते हैं, वह आपको कभी नहीं छोड़ते। मुझे दोस्ती सिखाने के लिए शुक्रिया सुशू। मिलते हैं।’
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कई एक्टर्स से ड्रग्स ऐंगल में पूछताछ कर चुका है। कई को वह समन भेजने की तैयारी में है। खबर आ रही है कि सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और डिजाइनर सिमॉन खम्बाटा को एनसीबी समन की तैयारी कर रहा है।