शाहरुख खान के घर एनसीबी के अधिकारी पहुंचे हैं। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एनसीबी मन्नत जाकर तलाशी लेगी। अब एनसीबी की टीम शाहरुख के घर पहुंच गई है और घर की तलाशी लेने लगी है। आज ही शाहरुख, बेटे आर्यन खान से आर्थर रोड जेल में मिलकर आए हैं।
शाहरुख खान के साथ-साथ अनन्या पांडे के घर भी एनसीबी की टीम पहुंची है। आर्यन खान की चैट से अनन्या के तार जुड़े होने की बात कही जा रही है। ऐसे में अनन्या को एनसीबी के अधिकारियों ने समन किया है और पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। एनसीबी के सामने अनन्या को 2 बजे हाजिर होना है।
आज ही शाहरुख, बेटे आर्यन खान से आर्थर रोड जेल में मिलकर गए हैं। दोनों ने बातचीत की. शाहरुख को देख आर्यन खान रोने लगे थे और उन्होंने पिता को बताया था कि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है।
आर्यन को फिर लगा झटका, 26 अक्टूबर तक रहना होगा जेल
आपको बता दे की शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर को क्रूज ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया था।