नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच जारी है। अब मामले को ड्रग एंगल से भी देखा जा रहा है। ऐसे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी जल्द ही अपनी जांच शुरू करने वाला है। मालूम हो कि सुशांत के हाउसकीपर ने अपने बयान में कहा था कि सुशांत ड्रग्स की सिगरेट लिया करते थे।
धर्मेंद्र ने वीडियो किया शेयर, बोले- आज मेरे यहां मोरनी आई है
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने कहा, ”हम भी सुशांत केस की जांच शुरू कर रहे हैं।’ राकेश अस्थाना के मुताबिक, हमारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम और बाकी दूसरी टीम इस केस में ड्रग्स एंगल की तफ्तीश करेगी। दिल्ली और मुंबई के अनुभवी ऑफिसर्स को इस जांच में लगाया गया है।
मोनालिसा ने ग्रीन साड़ी में ‘पहला नशा पहला खुमार’ गाने पर किया डांस
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के हाउसकीपर नीरज सिंह ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान दावा किया था कि सुशांत ड्रग्स की सिगरेट लेते थे। नीरज ने बताया था कि एक्टर की मौत के कुछ दिन पहले उसने सुशांत के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे और जब एक्टर का शव उनके बेडरूम में मिला तो उस दिन डोप वाले बॉक्स खाली थे।