Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध फार्मा कंपनी पर NCB की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 3.71 करोड़ नकदी

NCB

NCB

हैदरबाद। NCB ने हैदराबाद की एक अवैध फार्मेसी कंपनी ( illegal pharma company) पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान NCB ने 3.71 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। संघीय एंटी-नारकोटिक्स एजेंसी ने अवैध रूप से दवाओं की बिक्री करने के मामले में जेआर इन्फिनिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फार्मेसी कंपनी में कार्रवाई की थी।

एजेंसी के मुताबिक NCB के हैदराबाद सब रीजन के अधिकारियों ने हैदराबाद के डोमलगुडा में छापेमारी (Raid) की थी। साथ ही अवैध फार्मेसी चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के बारे में NCB ने रविवार को जानकारी दी।

NCB के उप महानिदेशक (संचालन) संजय कुमार सिंह ने कहा कि अवैध फार्मेसी कंपनी ( illegal pharma company) में छापे (Raid) की कार्रवाई के दौरान 3.71 करोड़ रुपये नकद, मादक पदार्थ, कई लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन गैजेट के जरिए अवैध ऑनलाइन फार्मेसी का धंधा किया जाता  था।

अमेरिका समेत कई देशों में करते थे सप्लाई

एनसीबी ने कहा कि जेआर इन्फिनिटी के कर्मचारी संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों में ईमेल और VOIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) पर कस्टमर्स से संपर्क करते थे और मादक दवाओं की बिक्री करते थे।

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के कमांडर समेत दो आतंकियों को किया ढेर

पेमेंट के कई ऑप्शन देते थे

संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक बार जब ग्राहक उत्पाद और कीमत पर सहमत हो जाता था तो कंपनी के कर्मचारी ग्राहकों का नाम, पता, ईमेल आईडी आदि जानकारी एकत्र कर लेते थे। बाद में पेमेंट की लिंक शेयर की जाती थी। ग्राहकों को पेमेंट के लिए कई ऑप्शन दिए जाते थे। इसमें अकाउंट ट्रांसफर, क्रेडिट कार्ड, पे-पल, बिटकॉइन आदि शामिल थे।

एक हजार से अधिक शिपमेंट की

एनसीबी के अधिकारी के मुताबिक ग्राहक की ओर से भुगतान की पुष्टि होने पर जेआर इनफिनिटी अमेरिका और अन्य देशों में फार्मा दवाओं को अवैध रूप से डिस्पैच करता था। एजेंसी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने भारत से अमेरिका और अमेरिका में एक हजार से अधिक अवैध डायवर्जन और ड्रग्स की शिपमेंट की थी।

ज्ञानवापी मस्जिद केस: मंदिर पक्ष की वादी वापस लेंगी अपना केस

Exit mobile version